संवाददाता/किशनगंज
शहर के लहरा चौक में एआईएमआईएम द्वारा कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यकर्ता मिलन समारोह में एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान और बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने पूर्व राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम सहित उनके सैकड़ों समर्थकों को एआईएमआईएम की सदस्यता दिलाई.
इस दौरान मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि एआईएमआईएम पूरी मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.
उन्होंने कहा कि जिन चार विधायकों को राजद ने प्रलोभन देकर अपनी पार्टी में शामिल कराया है, उन्हें जनता जवाब देगी क्योंकि हमारी पार्टी के वोट से वह सभी विधानसभा में गए थे. हमारे चार गए है और अब आगामी विधानसभा चुनावों में चालीस जीतकर आयेंगे.
उन्होंने भारत पाक मैच को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने मैच को बॉयकॉट करने की अपील करते हुए कहा कि बीसीसीआई चंद रुपयों के खातिर आतंकवादी देश के साथ मैच खेला रहा है. जब हम मैच देखेंगे तो पहलगाम में जिन बहनों का सुहाग उजाड़ा था, उनका चेहरा सामने आयेगा.
उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात पाकिस्तान के साथ टूर्नामेंट खेल रहे. पाकिस्तान आतंवादी घटनाओं को बढ़ावा देता है. हमने 26/11 देखा , पुलवामा देखा, पहलगाम में हमारे बेकसूर पर्यटकों को महजब पूछ कर मार दिया गया. हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर किया. हमने पाकिस्तान का पानी बंद कर दिया, उनके सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिए. मैं पूछना चाहता भारत सरकार और भाजपा से की बीसीसीआई को क्या जरूरत थी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने कहा कि सीमांचल के लोगो की आंख की पट्टी खुल गयी है.
सीमांचल के हकहकूक की बात सिर्फ एआईएमआईएम ही करती है. सीमांचल के विकास नदी, पुल, सड़कों का मामला सिर्फ हमने ही उठाया. श्री ईमान ने कहा कि सेकुलर वोटों का विभाजन रोकने के लिए हमने राजद से गठबंधन की अपील की थी लेकिन राजद नही चाहती कि मुसलमानों का कोई लीडर पैदा हो. अब राजद के एमवाई समीकरण की पोल खुल चुकी है. उन्होंने कहा कि हम चुनावों में एक मजबूत ताकत बनकर उभरेंगे. हमारी मांग है कि जिसकी जितनी आबादी उसको उसका उतना हक मिले. जबकि सरवर आलम ने कहा कि राजद का मुस्लिम प्रेम सिर्फ दिखावा है।उन्होंने कहा कि वो पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे।
सभा को प्रदेश सचिव इंजीनियर आफताब अहमद, आदिल हसन, पूर्व विधायक तौसीफ अलाम, प्रदेश कोषाध्यक्ष इसहाक आलम, डॉ बरकतउल्लाह, शाहिद आलम, सरवर आलम, मो इश्तियाक, सादिक समदानी, गुलाम मुक्तदा सहित अन्य ने संबोधित किया.
