किशनगंज/प्रतिनिधि
भारत और पाकिस्तान के बीच आज होने वाले एशिया कप मुकाबले को लेकर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने बड़ा बयान दिया है।किशनगंज में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को समर्थन देता रहा है और भारत को ऐसे देश के साथ क्रिकेट खेलने की आखिर क्या जरूरत पड़ गई।
वारिस पठान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पूरा विश्व जानता है कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है और भारत कई बार उसकी हिंसक गतिविधियों का शिकार हो चुका है.उन्होंने कहा, “हमने 26/11 का मुंबई हमला देखा, पुलवामा हमला देखा और पहलगाम जैसी घटनाएं झेली हैं. वहां आतंकियों ने धर्म के आधार पर निर्दोष लोगों की हत्या की और हमारी बहनों का सिंदूर मिटा दिया.”लेकिन भाजपा को बताना चाहिए कि हम उनके साथ क्रिकेट क्यों खेल रहे हैं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 37