मतदाताओं को ई.वी.एम.-वी.वी.पैट के प्रयोग की होगी जानकारी
किशनगंज/प्रतिनिधि
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देश के आलोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के कार्यालय द्वारा जिले प्रत्येक मतदान भवनों निर्वाचक साक्षरता क्लबों आदि में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन चलाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। तदालोक में किशनगंज जिला के सभी चार विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए अलग-अलग ईवीएम डेमोस्ट्रेशन वैन सोमवार को समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। एक माह के अन्दर ईवीएम डेमोस्ट्रेशन से संबंधित सभी उप्रदर्शन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन की तिथि घोषित करने के तुरंत बाद यह प्रदर्शन रोक दिया जाएगा।
मोबाईल डेमोस्ट्रेशन वैन कर मुख्य उद्देश्य आम जनता को ई.वी.एम और वी. वी०पैट के प्रयोग एवं कार्यप्रणाली से प्रत्यक्ष रूप से परिचित कराना है, ताकि मतदान प्रक्रिया को लेकर किसी प्रकार की भ्रांतियां दूर हों और मतदाता आत्मविश्वास के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। इस पहल का एक विशेष उद्देश्य प्रथम बार मतदान करने वाले युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों को मतदान प्रक्रिया में सहजता प्रदान करना है। अनेक बार देखा गया है कि तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी न होने के कारण मतदाता मतदान केन्द्र पर संकोच महसूस करते है। इस वैन के माध्यम से उन्हें पहले ही प्रयोगिक अनुभव मिल जाएगा, जिससे मतदान दिवस पर वे बिना किसी झिझक के मतदान कर पाएंगे।
इस वैन में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध रहेंगे, जो लोगों को ई.वी.एम. के बटन दबाने से लेकर वी.वी.पैट स्लिप देखने तक की पूरी प्रक्रिया का लक्ष्य डेमोंस्ट्रेशन देंगे। इसके अलावा नागरिकों के प्रश्नों के उत्तर भी मौके पर दिए जाएंगे। वैन में ऑडियो विजुवल सामग्री, पोस्टर एवं बैनर में माध्यम से भी मतदान से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी।