किशनगंज:रोलबाग काली मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि


शहर के रोलबाग काली मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को उत्साह और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया था। रंग-बिरंगे फूलों, झालरों और भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े चित्रों ने सभी का मन मोह लिया।जन्माष्टमी के पहले दिन, मंदिर में विधि-विधान के साथ भगवान कृष्ण की पूजा की गई और जन्मोत्सव मनाया गया।

शनिवार को रात्रि में भगवान कृष्ण के बाकी रूप के पूजन के बाद मंदिर में रविवार को भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी थी। मंदिर समिति के दीपक कुमार साहा, विक्रम, रवि गुप्ता, सुमित, अभिषेक, कृष , ध्रुव, अमन, सूरज, प्रियांशु आदि आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए थे।

Leave a comment

किशनगंज:रोलबाग काली मंदिर में धूमधाम से मनाई गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

error: Content is protected !!