किशनगंज में अपहृत मछली व्यापारी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल किया बरामद,कारवाई में जुटी पुलिस 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुरलीधर झा /दिघलबैंक

किशनगंज के दिघलबैंक मुख्य बाजार से रविवार दोपहर को एक मछली व्यापारी का अपहरण कर लिए जाने की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मिली जानकारी के मुताबिक  नेपाल के झापा निवासी कृष्णा कुमार को स्कॉर्पियो में आए कुछ मुंह बांधे हुए अपराधियों ने अगवा कर लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थाना अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे। और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए व्यापारी को शाम 4 बजे तक सातकौआ पंचायत के श्रीपुर से बरामद कर लिया। 

थाना अध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि व्यापारी को सुरक्षित थाने लाया गया है। पुलिस के पहुंचने से पहले अपराधी फरार हो चुके थे। व्यापारी कृष्णा कुमार दिघलबैंक बाजार में ही मछली का कारोबार करता है। प्रारंभिक जांच में यह मामला रुपयों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है। 

फिलहाल पुलिस व्यापारी से पूछताछ कर रही है। उनके बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। वही इस कार्रवाई में पी.एस.आई सूरज कुमार और विक्रम कुमार भी शामिल थे। मामले की गहन जांच के लिए सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार दिघलबैंक थाना पहुंचे हैं।

Leave a comment

किशनगंज में अपहृत मछली व्यापारी को पुलिस ने कुछ ही घंटों में सकुशल किया बरामद,कारवाई में जुटी पुलिस 

error: Content is protected !!