श्री जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,विधि विधान से हुई पूजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के मजकुरी पंचायत के असूरा ग्राम में जन्माष्टमी को लेकर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।श्रद्धालुओं ने निकट के कनकई नदी में स्नान कर मंदिर में पूजा अर्चना कर घर समाज में सुख शांति व समृद्धि की कामना की।इस मौके पर असूरा ग्राम में मेला का आयोजन हुआ है।

इस संदर्भ में मजकूरी पंचायत के पूर्व मुखिया ओमप्रकाश झा ने बताया कि हमारे गांव असूरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर सौ सालों से अधिक समय से मेला का आयोजन होते आ रहा है।जिसमें सभी जाति समुदाय के लोग शामिल होते हैं।

मेला के सफल संचालन को लेकर पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा ,चुनना झा(जितेंद्र नाथ झा) अकिलेश झा,लील मोहन झा, कन्हैया मंडल, गोपाल मांझी ,पंकज मांझी,बिक्रम मांझी,रवि मांझी,रंजय मांझी रोशन झा पुरसुराम मंडल, अवधेश झा, राजीव कुमार झा, ऋषि झा इत्यादि सक्रिय रहे।

Leave a comment

श्री जन्माष्टमी पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,विधि विधान से हुई पूजा

error: Content is protected !!