उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूट्टी में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,सहायक शिक्षक को दी गई विदाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

प्रखंड के कूट्टी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूट्टी में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मु इसराफिल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में विद्यालय के सेवानिवृत्त सहायक शिक्षक एहसान मजहर नियामत को विद्यालय परिवार की ओर से फूल माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक एहसान मजहर नियामत के शिक्षक समाज के लिए मार्गदर्शी रहे। शिक्षा को लेकर किए गए कार्य को भूलाया नहीं जा सकता है।

इस अवसर पर हाईस्कूल मसतलिया के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हाजी नजीरुल इस्लाम, पंचायत समिति सदस्य साद आलम, वार्ड सदस्य सह विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष मु इसराफिल वार्ड सदस्य प्रतिनिधि अबू रेहान, डॉ मुंतजिर आलम,शाहजाद आलम मुखिया, मौलवी मु आलम विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुनाजिर आलम समेत कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a comment

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कूट्टी में विदाई समारोह का हुआ आयोजन,सहायक शिक्षक को दी गई विदाई

error: Content is protected !!