संवाददाता /किशनगंज
वक्फ संशोधन कानून बनने के बाद किशनगंज में प्रशाशन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है ।जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह के जुलूस या धरना प्रदर्शन करने के लिए अनुमति को आवश्यक कर दिया गया है। उसी क्रम में जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर द्वारा निकाले जाने वाले आशीर्वाद सह परामर्श यात्रा को भी रोक दिया गया है ।
मालूम हो कि 12 सूत्री मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर और फैजान अहमद आज आशीर्वाद सह परामर्श यात्रा पर निकले थे, वह अपनी यात्रा को लेकर दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत ताराबाड़ी चौक पहुंचे ही थे की पुलिस प्रशासन के द्वारा पदयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई, जिसके बाद नेताओ में आक्रोश व्याप्त है ।
जिला परिषद सदस्य नासिक नदीर ने बताया कि उनके द्वारा दो अप्रैल को आवेदन जिला पदाधिकारी को दिया गया था बावजूद इसके अनुमति नहीं दी गई।उन्होंने कहा कि 12 सूत्री मांग गरीबों की मांग है और यह यात्रा को रोक कर गलत किया गया है। वही जिला परिषद सदस्य फैजान अहमद ने कहा कि वो लोग गांव गांव जाएंगे और लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे ।




