सीमा सुरक्षा बल में कार्यरत महिला जवानों को किया गया जागरूक
किशनगंज /प्रतिनिधि
राहत संस्था, आई पार्टनर इंडिया और सीमा सुरक्षा बल किशनगंज के संयुक्त तत्वाधान में कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के रोकथाम निषेध और निवारण अधिनियम 2013 के तहत बीएसएफ खगड़ा कैंप में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता
डीआईजी इश औल ने की ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीआईजी ने कहा कि यहां किसी भी महिला के साथ भेदभाव नहीं होना चाहिए। समानता के मुद्दों पर उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की और कहा कि सभी अपने अधिकारों को जानें और समझें?

उन्होंने कहा कि बीएसएफ में पुरुष और महिला दोनों समान रूप से काम करते है। ये जेंडर यानी समानता का बहुत बड़ा मिसाल है।
सेंसिटिविटी के मुद्दों पर भी विस्तृत रूप से जानकारी दिया। खुद अपनी हिफाजत करें और आरोपी भी हिफाजत करें
जबकि राहत संस्था की सचिव डॉ फरजाना बेगम ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यस्थल पर महिला के यौन उत्पीड़न के खिलाफ और संरक्षण राजस्थलीन उत्पीड़न की रोकथाम यंत्रण की शिकायतों का निवारण इससे जुड़े मामलात और कैसे निपटारा किया जा सके इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हर जगह, हर संस्थान में अंतरिम शिकायत कमेटी बनी हुई है। इस कमेटी में अपनी बात रख सकते हैं। अगर किसी भी महिला के साथ किसी भी तरह का यौन उत्पीड़न होता है तो इसकी शिकायत जरूर दर्ज करवाए
प्रत्येक 3 महीने में बैठक का आयोजन किया जाता है जिसमें काम करने वाली महिलाओं के बारे में बातचीत होती है। उन्हें किसी भी तरह की कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाता है ।वही विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री ओम शंकर ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि हर महिला का अधिकार है कि वह अपनी शिकायत दर्ज कर सकती है वो डरे नहीं निडर होके रहें और अगर विशेष परिस्थिति पर कोई भी जरूरत पड़ती है तो वो आगे अपनी बात रख सकती हैं ।उन्होंने महिला जवानों को कानून की पूरी जानकारी प्रदान की । इस दौरान महिला जवानों और अधिकारियों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
मौके पर डॉक्टर मिली मुर्मू , डॉ संगीता सिंह , डॉ उर्मिला कुमारी ,डॉ लिपि मोदी मुकेश त्यागी, कमांडेंट धनंजय कुमार, श्री अजय कुमार, अजित कुमार, ममता मंडल, सोनी कुमारी पूजा कुमारी, मधुकर कुमार, पंकज कुमार झा, निर्मला कुमारी रिंकू कुमारी प्रीति कुमारी,ऊषा कुमारी,रणवीर सिंह,यास्मीन ,विपिन ,मलिका,अभिजीत एवं अभिनव सहित अन्य लोग मौजूद थे।