बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक को बंधक बनाकर दो लाख रूपये कि मांग करने के मामले मे पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जहां गिरफ्तार लोगों कि पहचान इकरा पंचायत के सरपंच नदीम पिता स्व अब्दुल मुनाब चौहटपुर खैखाट निवासी सहित मो आशिफ़ पिता मो अख्तर एवं मो अख्तर पिता स्व कफीलोद्दीन दोनों हनुमाननगर कुमहिया निवासी के रुप मे हुई है।
बताते चले कि बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गलगलिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एन एच 327ई पर रविवार के दिन ट्रक एवं मोटरसाइकिल मे टक्कर हो गयी थी। घटना मे मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए थे। जहां ग्रामीणों के सहयोग से डायल 112 कि टीम द्वारा तीनो घायलों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था।
अस्पताल परिसर मे मौजूद चिकित्सिय दल द्वारा तीनो घायलों का प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु तीनो घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। घटना के उपरांत पुलिस बल के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवं मोटरसाइकिल को जब्त कर जहां पुलिस अग्रतर कार्यवाही मे जुट गयी थी। वहीँ दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के चालक लापता चल रहे थे। जहां पुलिस टीम के द्वारा कड़ी मशक्क्त के उपरांत लापता ट्रक चालक भागचंद पिता तेजू राम राजस्थान निवासी को लोहागड़ा हाट स्थित एक हार्डवेयर के दुकान से बरामद करने मे सफलता हासिल किया गया।ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि उससे दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी।जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उसे छुड़वाया गया।
जिसके बाद ट्रक चालक के फर्द बयान पर बहादुरगंज थाना पुलिस द्वारा कांड संख्या 131/25 को दर्ज कर मामले मे संलिप्त तीनो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत का पालन करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार ने बताया कि मामले मे संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीँ कांड मे अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।