टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत के भोरहा गांव में सोमवार को नेपाल लेजा रहे कालाबाजारी का 12 बोरा यूरिया एवं खद जब्त किया गया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों ने कारोबारी द्वारा नेपाल की ओर लेजा रहे यूरिया एवं खाद की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारी को दी।
सूचना के आधार कर त्वरित कार्यवाही करते हुए।मौके पर प्रखंड कृषि समन्वयक सुमंत कुमार एवं दल बल के साथ टेढ़ागाछ पुलिस ने यूरिया एवं खाद जब्त किया है। कृषि समन्वयक सुमंत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली थी,कि भारी मात्रा उर्वरक नेपाल लेजाया जा रहा है।त्वरित कार्यवाही किया गया तो मौके से यूरिया एवं खाद छोड़कर कारोबारी फरार हो चुका था।12 बोरा यूरिया एंव खाद जब्त कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।



Post Views: 488