युवा सद्भावना मंच के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

युवा सद्भावना मंच के बैनर तले रविवार को जिला पेंशनर समाज सभा भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता श्याम लाल यादव ने की। जबकि मंच संचालन की भूमिका युवा सद्भावना मैच के अमित अमन ने की। मौके पर दोनों समुदाय के लोगों ने फूल की होली खेली और एक दूसरे को होली की बधाई भी दी।

इस अवसर पर सद्भावना मंच के सचिव मो मोहसिन,सत्येंद्र नाथ शरण,रजी अहमद,विजय सिंह,देवेंद्र मिश्रा, डॉ कपिलेश्वर प्रसाद,शम्स आजम,दीपक दास,ठाकुर शंकर कुमार, असरारुल हसन, जफरुल हसन, सुमित सुमन,रजी अनवर,तौसीफ अनवर, शब्बीरुल हक,हबीबुर रहमान आदि ने संबोधित किया। सबों ने एक स्वर में कहा कि अररिया के सद्भावना की मिसाल का अनुसरण अब दूसरे जिलों और शहर में हो रहा है।

वक्ताओं ने कहा कि होली हो या ईद में सभी जाति,धर्म के लोग मिलजुलकर मनाते हैं। जुमे के दिन होली हुई और कहीं कुछ नहीं हुआ।सिर्फ राजनेता लोग आपस में लड़ाते हैं। इसलिए हम लोग उनकी बातों को नहीं सुनेंगे बल्कि समाज में आपसी सद्भाव और एकता बनाए रखने के उद्देश्य से एकजुट होकर रहेंगे। होली मिलन समारोह के मौके पर सभी जाति और धर्म के लोगों ने एक दूसरे पर फूल बरसाए और गुलाल का टीका भी लगाया। इस मौके पर आगामी दिनों में इफ्तार पार्टी आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया।धन्यवाद ज्ञापन इख्वान कामिल ने किया।

Leave a comment

युवा सद्भावना मंच के द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन