पैक्स द्वारा धान खरीद में अनियमितता का मामला उजागर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/ किशनगंज

किशनगंज में पैक्स द्वारा धान खरीद किए जाने के मामले में अनियमितता का मामला प्रकाश में आया है।पूरा मामला मोतिहारा तालुका पैक्स से जुड़ा हुआ है। जहा शनिवार को मैदा गांव में पूर्व पैक्स अध्यक्ष मो अमानुल्लाह ने कथित तौर पर बंगाल ले जाए जा रहे एक धान लोड ट्रैक्टर को पकड़ा ।

मो अमानुल्लाह ने कहा कि वर्तमान पैक्स चेयरमैन ने किसानों से धान को पहले नहीं खरीदा और दूसरे जगह से धान की खरीददारी करके अब धान कुटाई के लिए बंगाल भेजा जा रहा है

।उन्होंने कहा कि अंतिम भौतिक सत्यापन मनमाने तरीके से किया गया,जिसकी जांच की जानी चाहिए।वही उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने चार पांच गाड़ी को पकड़ा था लेकिन चेयरमैन द्वारा छोड़ दिए जाने की गुहार लगाए जाने की वजह से उसे छोड़ दिया गया था।

मो अमानुल्लाह ने कहा कि ट्रैक्टर सहित धान को वो थाना के हवाले करेंगे ।मौके पर मौजूद एक किसान ने कहा कि पैक्स के द्वारा उनसे भी धान नहीं लिया गया जिसकी वजह से मजबूरी में उन्होंने बाजार में धान को बेचा ।

वही ट्रैक्टर ड्राइवर ने कहा कि कलिया गंज से वो धान लाया है और मिल में गिराने जा रहा था ।वही पैक्स अध्यक्ष मो परवेज आलम का कहना है कि ये धान उनका नहीं है और पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा गलत आरोप लगाया जा रहा है। दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते देखे गए।जरूरत है पूरे मामले की जांच किए जाने की ताकि किसानों के हितों से खिलवाड़ को रोका जा सके ।

Leave a comment

पैक्स द्वारा धान खरीद में अनियमितता का मामला उजागर