राज कुमार/किशनगंज/पोठिया
किशनगंज में भीषण आग का कहर देखने को मिला है। जिले के पोठिया प्रखंड अंतर्गत टीपी झाड़ी पंचायत के वार्ड संख्या 5 स्थित चनामना कारी गांव में आग से करीब दर्जन भर से अधिक घर जलकर राख हो गए। आग के कारणों की फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। आग इतना भयानक था कि आग की वजह से घरों में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। आगलगी के बाद पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया ।
मौके पर जुटे स्थानीय ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम के द्वारा आग पर जब तक काबू पाया गया, तब तक घरों में रखा समान आग की भेंट चढ़ गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ताहा जरकानी ने बताया कि आग में एक मवेशी की झुलसने से मौत हो गई। उन्होंने कहा कि घरों में रखा नकदी ,सीने चांदी के गहने सहित अन्य सामान आग में जलकर राख हो गया और कोई सामान नहीं बचा है ।आग से लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है।
मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि रमजान के घर में सबसे पहले आग लगी थी उसके बाद उनके अन्य भाईयों के घर भी आग की चपेट में आ गए ।इस अगलगी की घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है ।बता दे कि रमजान का महीना चल रहा है ऐसे में घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो जाने की वजह से ग्रामीण काफी परेशान है ।स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने पीड़ितो को उचित मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।
वही अंचल अधिकारी मोहित राज ने बताया कि अनुमानित तौर पर 8 से 10 घर जलने और एक बच्छड़ा की झूलसने की सुचना मिली। राजस्व कर्मचारी को जाँच हेतु स्थल पर भेजा गया हैं। तत्काल पीड़ित परिवारों के बीच प्लास्टिक व सूखा राशन बांटा गया हैं। जाँच रिपोर्ट आने के बाद सभी पीड़ित परिवारों मुआवजे की राशि दी जाएगी।