किशनगंज :पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को खदेड़ कर किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

किशनगंज पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने जिले के टॉप-10 अपराधी शानू उर्फ मोहम्मद आरिफ खान को ठाकुरगंज क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है

मालूम हो कि शानू मदरसा रोड, ठाकुरगंज का रहने वाला है। वह 2017 से कई संगीन मामलों में वांछित था और पुलिस से बचने के लिए फरार चल रहा था। पुलिस ने कई बार छापेमारी की, लेकिन वह हर बार बच निकलता था।

13 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि शानू ठाकुरगंज बाजार में आया है। इस पर थानाध्यक्ष ठाकुरगंज और एसटीएफ पूर्णिया की टीम ने छापेमारी की। अपराधी पुलिस को देखकर भागने लगा, लेकिन टीम ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया।

शानू के खिलाफ किशनगंज और ठाकुरगंज थाने में कई मामले दर्ज हैं। इनमें लूट, मारपीट, पुलिस पर हमला और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशरफी, अनुसंधान पदाधिकारी मंगलेश कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक जितलेश कुमार और एसटीएफ पूर्णिया की टीम शामिल थी।

Leave a comment

किशनगंज :पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को खदेड़ कर किया गिरफ्तार