अररिया/बिपुल विश्वास
फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज में अपनी राय रखी। फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कानून अपना काम कर रही है। दोषी को गिरफ्तार कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बिहार के अंदर 2005 से पहले लालू राबड़ी का शासन था। जिस तरह से पूरे बिहार के अंदर अपराधियों और आपराधिक संस्कार बनाने का काम लालू राबड़ी की सरकार ने किया था। आज 20 वर्षों से इस पाप को ढोने का काम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लाल के समय का पैदा किया हुआ अपराधी और आपराधिक संस्कार बिहार में आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रही है।
उन्होंने कहा कि एक अपराधी जब मरता है या जेल जाता है तो सौ नए अपराधी को जन्म देता है। उन्होंने सरकारी काम करते हुए वीरगति को प्राप्त एएसआई राजीव रंजन मल्ल को सरकार और पुलिस के द्वारा निर्धारित नियमानुसार मुआवजा और कार्रवाई करने की बात कही। वहीं इस को लेकर राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश आनंद ने कहा भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार जंगल राज के नाम पर कितने दिनों तक राज करेंगी. प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल हो चुकी है. यह सरकार थक चुकी है.
उक्त बातें राजद नेता व अति पिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद ने फुलकाहा में एक एएसआई की मौत पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कही. उन्होंने कहा आज प्रशासन की हत्या हुई है. भाजपा-जदयू गठबंधन की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए जंगल राज का राग अलापने का कार्य कर रही है. पुलिस की हत्या सरकार के मुंह पर कराया जबाब है. पूरे प्रदेश में लूट हत्या व बलात्कार हो रही है. प्रदेश सरकार हिन्दू मुस्लिम, जंगल राज के नाम पर लोगों को डरा रही है. यह सरकार पूरी तरह से विफल व सुस्त हो चुकी है.






























