उत्पाद विभाग ने 16 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संवाददाता/किशनगंज:

उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को रामपुर चेक पोस्ट से 16.08 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर बंगाल की ओर से ई -रिक्शा से शराब लेकर आ रहा था।

चेक पोस्ट पर मौजूद टीम ने ई -रिक्शा चालक को रुकने का इसारा किया।इसके बाद भी ई -रिक्शा चालक नहीं रुक रहा था।आरोपी यूके फरार होने की फिराक में था।जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

ई -रिक्शा की जांच करने पर उसमें 16.08 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब बरामद होते ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पकड़े गए युवक को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कार्रवाई में सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद राजेश कुमार शामिल थे।

उत्पाद विभाग ने 16 लीटर शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार