विजय कुमार साह/ किशनगंज/ टेढ़ागाछ
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत टोकाभासा फुलवारी गांव स्थिति में श्रीश्री 108 संतशिरोमणि स्वामी शिवनारायण जी संतपथ 21वां किशनगंज जिला महाधिवेशन आज मंगलवार दिनांक 4 मार्च 2025 को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 108 कन्याएं शामिल हुईं.
दिनांक 5 एवं 6 मार्च 2025 को महानुभाव इस पावन अवसर पर परमारध्य संतपति , स्वामी शिवनारायण जी , महाराज पंथ के धर्मगुरु बाबा अमरजीत साहेब , महाराज एवं बाबा मंगला प्रसाद सिंह महाराज, बाबा पलटन दास, बाबा रघुनाथ जी, बाबा किशन दास जी एवं विद्वान की उपस्थिति में कलश यात्रा निकाला गया ।
कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो की संख्या में महिलाएं , बच्चे अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे l समाजसेवी बसंत कुमार ने बताया कि कलश यात्रा के लिए भव्य आयोजन किया गया था l इस दौरान श्रद्धालुओं के लिए पानी की व्यवस्था की गई थी l सभी भक्त धार्मिक गीतों पर थिरकते हुए भगवान के नारे लगाते हुए पूरे जोश में नजर आए l