कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
बहादुरगंज – किशनगंज सड़क पर डेरामारी के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के क्रम में एक ई-रिक्शा से अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कारवाई की है।
इस संदर्भ में धनपुरा ओपी प्रभारी राजू कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग के क्रम में ई-रिक्शा से 43.350 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है साथ ही इस धंधे में शामिल शराब तस्कर चांद शेख (20) ग्राम खगड़ा किशनगंज को दबोचा गया है।जिसे बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत थाने में कांड दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई की गई है।
Post Views: 471