कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड के बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के पैक टोला सतभीट्टा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक मु गयासुद्दीन का निधन हो गया। उनके निधन पर शिक्षक संघ ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।वह बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। बुधवार की दोपहर रुहीया सतभीट्टा कब्रिस्तान में उसे सुपुर्द ए खाक किया गया।
सेवानिवृत्त शिक्षक मु गयासुद्दीन के निधन पर विधायक हाजी इजहार असफी पूर्व विधायक मुजाहिद आलम पूर्व प्रमुख सादिक अंजुम बड़ीजान पोठीमारी जागीर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफीर आलम, शिक्षक अजमल हुसैन,मु एहसानुल्लाह, शाहनवाज आलम,मु अफजल हुसैन, सोहेल मिस्बाही, रामविलास पासवान, संतोष कुमार बसाक, जयंत कुमार दास, मोहसिन अंजर, अर्जून मांझी, अरुण कुमार ठाकुर,प्रवेज आलम, फैयाज आलम, बजरंगी साह,मजाहिर आलम इत्यादि शिक्षकों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।