नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बैठक कर कर्मियों को दिए कई निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने शनिवार को बोर्ड की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर अविलंब प्राक्कलन बनाने जाने को लेकर बैठक किया ।बैठक में उनके द्वारा कर्मियों और कनीय अभियंता को कई निर्देश दिए।

वही तहसीलदार और राजस्व कर्मियों की बैठक में नगर क्षेत्र में चल रहे अवैध निर्माण कार्य, बिना नक्शा के निर्माण और होल्डिंग वृद्धि को लेकर विचार विमर्श किया गया और आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिया गया।

बैठक में हाउस फॉर ऑल योजना के प्रगति की समीक्षा की गई और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया साथ ही आवेदन प्रक्रिया का प्रचार प्रसार करने की बात कही गई ताकि अधिक से अधिक लोगो को लाभ पहुंचाया जा सके ।नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि बस स्टैंड चौड़ीकरण और जल्द रमजान नदी सफाई योजना कार्य आरम्भ किया जाएगा ।बैठक में पार्षद सुशांत गोप,
प्रतिनिधि, अरविंद मंडल, संजय पासवान, बद्री आलम, गफूर, मो सफी ने भी कई समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत करवाया जिसपर जल्द कारवाई का आश्वासन दिया गया है।इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार मौजूद थे ।

Leave a comment

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बैठक कर कर्मियों को दिए कई निर्देश