Search
Close this search box.

‘टीबीटी’: हीस्ट्री मेकर्स ‘ को मिला ए सी.एस. एस. सिद्धार्थ का सहयोग व समर्थन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

‘टीबीटी:हीस्ट्री मेकर्स’ शिक्षकों के सबसे बड़े मंच जहां सरकारी विद्यालयों के शिक्षक नवाचार, गतिविधियों, नए नए तकनीक एवं प्रोजेक्ट आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को घर बैठे आनॅलाइन शिक्षा देने का कार्य करते है को बिहार शिक्षा विभाग के एसीएस एस सिद्धार्थ का सहयोग व समर्थन मिला है।

टीबीटी के शिक्षकों को और अभिप्रेरित और जागरूक करने के लिए स्वयं एसीएस एस सिद्धार्थ इस मंच से जुड़ गए हैं और लगातार शिक्षकों से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षकों से बातचीत कर उनका मार्गदर्शन कर उनका सम्मान व हौसला बढ़ा रहे हैं।

  मंच ने एसीएस एस सिद्धार्थ का गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया है ।गौरतलब हो कि टीबीटी: हिस्ट्री मेकर्स , मेरा मोबाइल मेरी शिक्षा फ़ेसबुक मंच जो 2019 से लगातार शिक्षा, शिक्षक और बच्चों के हीत में कार्य कर रहा है।

इस मंच के संस्थापक डॉ कुमार गौरव ने बताया कि कोरोना काल से पहले इस फेसबुक मंच को बनाया गया था जो बच्चों को घर बैठे नि: शुल्क शिक्षा देने का कार्य करता है। कोरोना काल में जहां सरकारी तंत्र घर बैठे बच्चों को शिक्षित करने में असफल हो रहा था उस समय टीबीटी: हिस्ट्री मेकर्स मंच ने अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से विडियो बनाकर घर बैठे बच्चों को शिक्षित करने का कार्य किया और 2019 से लगातार बच्चों को शिक्षा देने का कार्य जारी है।

बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ यह मंच प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए भी विभिन्न कोर्स की तैयारी कराता है! वर्तमान में यह मंच 2025 में शामिल होने वाले मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए सुपर क्रैश कोर्स का संचालन भी अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से विशेष विडियो बनाकर किया जा रहा है।

मंच सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष राज्यस्तरीय सम्मान से सम्मानित भी करता है! इस मंच के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता डॉ शिव कुमार प्रसाद ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब टीबीटी: हिस्ट्री मेकर्स मंच ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर्ड हो चुका है l जिसके सेटलर/ संस्थापक डॉ कुमार गौरव, अध्यक्ष डॉ मदन मोहन, उपाध्यक्ष मो जियाउल होदा, श्रीमती रश्मि बरनवाल, महासचिव श्री रजनीश कुमार, संयुक्त सचिव धर्मेंद्र कुमार धर्मराज,श्री राजन कुमार , कोषाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार, मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता डॉ शिव कुमार प्रसाद एवं श्रीमती रीता कुमारी सहित श्री नीतीश कुमार, श्री सज्जन कुमार के रूप में एक सशक्त कमेटी का निर्माण भी किया गया है जो लगातार सरकारी विद्यालयों के बच्चों के लिए नि: शुल्क शिक्षा सहित अन्य सामाजिक कल्याण के कार्य में प्रयासरत हैं।

मंच के अध्यक्ष डॉ कुमार मदन मोहन ने बताया कि इस मंच को पेट्रॉन/ अभिभावक के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, गणितज्ञ व लेखक डॉ के सी सिंन्हा, पटना लॉ कालेज के प्राचार्य श्री वाणी भूषण, आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के पूर्व डीन श्री ज्ञानदेव मणी त्रिपाठी, एस सी ई आर टी के पूर्व निदेशक एवं लेखक श्री रमेशचन्द्र, पूर्व प्राचार्य श्री तेज नारायण प्रसाद, बिहार सी.आई.डी के प्रमुख बी. के. चौधरी सहित कई बड़े शिक्षाविद्, प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता शामिल हैं।

Leave a comment

‘टीबीटी’: हीस्ट्री मेकर्स ‘ को मिला ए सी.एस. एस. सिद्धार्थ का सहयोग व समर्थन

× How can I help you?