जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित अंसार आलम और आसिया फिरदौस को पटना भेजा गया सफल इलाज के लिए

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत होगा निःशुल्क उपचार

किशनगंज/प्रतिनिधि

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत जिले में जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। बाल हृदय योजना के माध्यम से सदर अस्पताल से CHD मरीज सहजान रजा को डिवाइस क्लोजर के लिए आईजीआईसी पटना और CHD के दो अन्य मरीज, अंसार आलम और आसिया फिरदौस को निदान के लिए आईजीआईएमएस पटना रवाना किया गया।

सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में बढ़ रहा विश्वास
सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिले में अब तक 60 से अधिक बच्चों की निःशुल्क सर्जरी सफलतापूर्वक की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों को चिन्हित कर निःशुल्क इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। अहमदाबाद के सत्य साईं अस्पताल में भी जिले के 20 से अधिक बच्चों का सफल ऑपरेशन हो चुका है।

जिला पदाधिकारी की अपील


जिला पदाधिकारी विशाल राज ने जिलेवासियों से अपील की है कि जिनके बच्चे हृदय रोग या अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं, वे अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर आरबीएसके टीम से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों का लाभ लेने के लिए सभी परिवार आगे आएं ताकि जरूरतमंद बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

फ्री में इलाज और फॉलोअप की सुविधा


जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. मुनाजिम ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत बच्चों का इलाज पूरी तरह निःशुल्क होगा। इसके तहत मरीज और उनके एक अभिभावक के रहने और खाने की व्यवस्था भी सरकार द्वारा की जाती है। आफरीन और मेहर के पिता ने बताया कि बच्चों को बार-बार बुखार और थकान की समस्या थी। अब इलाज के बाद उनका फॉलोअप भी किया जाएगा।

सक्रिय आरबीएसके टीम कर रही उत्कृष्ट कार्य


आरबीएसके जिला समन्वयक पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि टीम गांव-गांव जाकर बच्चों को चिन्हित कर रही है और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाने में मदद कर रही है। जिले के हर स्वास्थ्य संस्थान में दो चिकित्सक, एक एएनएम और एक फार्मासिस्ट की टीम तैनात है, जो शून्य से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच कर उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करती है।सरकारी योजनाओं के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं, जिससे समाज में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास और जागरूकता बढ़ रही है।

जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित अंसार आलम और आसिया फिरदौस को पटना भेजा गया सफल इलाज के लिए