किशनगंज /ठाकुरगंज/प्रतिनिधि
कुर्लीकोट थानाक्षेत्र से तीन लाख 13 हजार रुपए छिनतई मामले में पुलिस टीम ने सत्तर हज़ार रूपया बरामद कर लिया है। लेकिन दोनो आरोपी अभी तक फरार है। एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि एसपी सागर कुमार के निर्देश के आलोक में प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव पराशर के नेतृत्व में गठित टीम ने बंगाल पुलिस के सहयोग से बंगाल के फाटापोखर से आरोपी वीरू ग्वाला के घर छापेमारी करके 70 हजार रूपया बरामद किया ।
एसडीपीओ टू ने बताया कि विगत पांच दिन पूर्व कुर्लीकोट थानाक्षेत्र के पीपरीथान चौक पर बाइक सवार दो अपराधियो ने शिक्षिका अन्ना सोरेन से तीन लाख 13 हजार रूपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे।जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान क्रम अपराधियो की पहचान वीनू ग्वाला (40) व वीरू ग्वाला (35) के रूप में हुई थी।जिसके बाद प्रशिक्षु डीएसपी के नेतृत्व में सर्किल इंस्पेक्टर अरूण कुमार सिंह, कुर्लीकोट थानाध्यक्ष सिद्दार्थ कुमार,पाठामारी आनंद कुमार, अनुसंधान कर्ता अंजनी तिवारी लगातार फाटापोखर स्थित अपराधियों के छापेमारी में लगी हुई थी।
गुरूवार को पुलिस टीम छिनतई के सत्तर हज़ार रूपया बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।दोनो अपराधी फरार चल रहे हैं।दोनो संगठित छिनतई गिरोह के सदस्य है।बंगाल, आसाम संग बिहार के कई थाना क्षेत्रो में अपराधिक मामले इनके ऊपर दर्ज हैं। ठाकुरगंज थाने में भी दोनो अपराधियो पर दो मामले दर्ज हैं।