बहादूरगंज/किशनगंज/निशांत
ज़िला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज एवम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा के निर्देश पर दुर्गा पूजा को मद्देनज़र रखते हुए क्षेत्र में शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के उद्देश्य से नगर प्रशासन के साथ ही साथ पुलिस प्रशासन एवम प्रखंड प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद होकर अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जहाँ एक ओर जुटी हुई है।वहीं इसी क्रम में आज किशनगंज एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने बहादुरगंज नगर क्षेत्र के कई पूजा पंडालों का जायजा लेने पहुँचे।जहाँ मौके पर मौजूद नप कार्यपालक पदाधिकारी अतीऊर रहमान को कई निर्देश भी दिये।
संदर्भ में जानकारी देते हुए नप कार्यपालक पदाधिकारी अतीऊर रहमान ने बताया कि नगर क्षेत्र सहित प्रखंड क्षेत्र में आयोजित सभी पूजा पंडालों में जहाँ सुरक्षा के मद्देनज़र सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है वहीं दूसरी ओर सभी पूजा पंडालों में आग से बचाव हेतु अग्निशामक उपकरण भी रखे हुए है।वहीं ज़िला प्रशासन के स्तर से सभी पूजा पंडालों एवम मुख्य चौक चौराहों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही साथ पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।ताकि श्रद्धालु भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
वहीं उन्होंने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों में दुर्गा पूजा को मद्देनज़र साफ़ सफाई सहित ब्लीचिंग का छिड़काव एवम मुख्य बाज़ार को जाम से निजात दिलाये रखने के लिए बड़े वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगाया गया है ।ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा श्रद्धालु भक्तों को न हो।
इस दौरान एसडीएम किशनगंज लतीफुर रहमान अंसारी ने सार्वजनिक दुर्गा मन्दिर बहादुरगंज, शिवपुरी चौक बहादुरगंज सहित कई अन्य पूजा पंडालों का जायज़ा लिए।जहाँ इस दौरान मुख्य रूप से नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर रहमान,वार्ड पार्षद बंटी सिन्हा,कमिटी सदस्य राकेश ब्साक,सुनील कुमार, गौतम कुमार एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे।
वहीं एसडीएम किशनगंज के द्वारा पूजा कमिटी के सदस्यों को भी पूजा के दौरान शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने हेतु कई निर्देश भी दिये।