फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम ,आवागमन घंटों रहा बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गुंजरमारी चौक एवम दारुल उलूम चौक के समीप अंडर ग्राउंड फूट वे की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा आज एनएच 327 ई को जाम कर अपना रोष प्रदर्शन किया गया।जिस दौरान घंटों आवागमन भी पूर्ण रूप से बाधित हो गई।वहीं मुख्य मार्ग जाम की सूचना मिलते ही बहादुरगंज पुलिस भी मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने के प्रयास में जुट गए।

वहीं घंटों मशक्कत के पश्चात नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान सहित प्रोफेसर मुस्सविर आलम एवम अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्रामीणों को समझा बुझाकर आवागमन को पुनः सुचारू रूप से प्रारंभ कराया गया।
बताते चलें कि अररिया से गलगलिया तक एनएच 327 ई सड़क निर्माण कार्य को जी आर इंफ्रा प्राइवेट कंपनी द्वारा विगत वर्ष प्रारंभ किया गया है।जहां सड़क निर्माण कार्य के दौरान गुंजरमारी एवम दारुल उलूम चौक पर अंडर ग्राउंड फूट वे निर्माण कार्य कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा कई बार कंपनी के वरीय अधिकारियों से की गई थी।

बावजूद इसके कंपनी द्वारा ग्रामीणों की समस्या को अनसुनी कर अंडर ग्राउंड फूट वे का निर्माण नही कराया।जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटना का शिकार होकर आमजन अपनी जान गवाने पर विवश है।वहीं इसी क्रम में आज आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा बहादुरगंज गलगलिया मुख्य मार्ग एन एच 327 ई को गुंजरमारी चौक के समीप जाम कर अपना रोष प्रदर्शन करने लगे।


वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस सरक से होकर ही बहादुरगंज नगर क्षेत्र के आधे वार्ड सहित कई पंचायत के लोगों को अपनी रोजमर्रा की सामानों की खरीददारी के साथ ही साथ अस्पताल,प्रखंड मुख्यालय,थाना एवम बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु विद्यालय आना परता है।जहां अंडर ग्राउंड फूट वे नही रहने के कारण प्रत्येक दिन हजारों लोगों को अपनी जान दांव पर लगाकर इस मुख्य मार्ग को पार करना मजबूरी बन गई है।

हालांकि इस सड़क पर कई बार दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है जिस कारण लोगों को अपनी जान गवाना परता है।आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि विभाग द्वारा अगर जल्द ही अंडर ग्राउंड फूट वे निर्माण कार्य नही कराया गया तो ग्रामीणों द्वारा जन आंदोलन किया जाएगा।

फुट ओवर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे किया जाम ,आवागमन घंटों रहा बाधित