टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
डाक बम सेवा समिति बीबीगंज टेढ़ागाछ का तीसरा जत्था सोमवारी के लिए बीबीगंज से रविवार को अबरखा कटोरिया के लिए सेवा दल रवाना हुआ। सेवा दल में शामिल सदस्यों ने बताया अबरखा में शिविर लगाकर सोमवार को सेवा दल द्वारा डाक बम का सेवा करेंगे।उन्होंने बताया सेवा में लगने वाला सामग्री ठंडा पानी,गर्म पानी,पलाश फूल का शरबत, चाय,ड्राईफ्रुट,केला,सेब, दर्दनाशक टेबलेट,विक्स,स्प्रे बाम से मालिश, ठंडा तेल,पेड़ा,पेठा इत्यादि से डाक बम सेवा समिति द्वारा सेवा किया जाएगा।
इस जत्था को दिनेश फ्यूल सेंटर ने बहादुरगंज में डीलर श्रीमती खोशी देवी सदस्य जिला परिषद किशनगंज एवं दिनेश प्रसाद मांझी (शिक्षक सह समाज सेवी) के द्बारा ठंडा पानी और लस्सी पिला कर स्वागत कर टीम को अबरखा कटोरिया के लिए रवाना किया गया। इस टीम के सदस्यों द्बारा अबरखा कटोरिया में पैदल चल रहे डाक बम का सेवा किया जाएगा। इस कार्य के लिए आम जन द्बारा सराहनीय कार्य बताया जा रहा है।
भाजपा नेत्री खोशो देवी ने कहा सेवादल के होसलें बुलंद रहें और अपने मिशन में कामयाब बनें। सेवादल के व्यवस्थापक परमात्मा साह एवं गोपाल शर्मा ने बताया सेवा में जाने वाले सदस्यों में नारायण साह,रितेश साह,प्रभु साह,प्रमोद साह,जामनी शंकर घोष,संजय कुमार दास,रिंकू कुमार दास,मिंटूचन्द्र शोनकार, मनोज कुमार पंडित,अशोक कुमार पंडित,ड्राइवर मजीब आलम,ऑपरेटर रुपेश साह आदि शामिल हैं।