किशनगंज /प्रतिनिधि
गुरुवार को सेक्टर हेड क्वार्टर बीएसएफ किशनगंज में बीएसएफ और बिहार पुलिस के बीच समन्वय बैठक आयोजित किया गया।बैठक की की अध्यक्षता संजय शर्मा, डीआईजी फ्रंटियर मुख्यालय उत्तर बंगाल ने की।
आयोजित बैठक में सीमा क्षेत्र में मवेशी तस्करी,फैंसीड्रिल तस्करी , ड्रग तस्करी को लेकर मुख्य रूप से चर्चा की गई।बैठक में अधिकारियों ने सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय स्थापित कर तस्करी को रोकने पर बल दिया ।
बैठक के दौरान भविष्य में बीएसएफ व बिहार पुलिस के बीच एक साथ मिलकर अपराध को रोकने पर सहमति बनी ।बैठक में विकास कुमार, डीआईजी पुलिस पूर्णिया रेंज, किशनगंज पुलिस अधीक्षक सागर कुमार, अररिया पुलिस अधीक्षक अमित रंजन, एसपी कटिहार, पी एस भट्टी, डीआईजी, इश औल, डीआईजी सेक्टर हेड क्वार्टर किशनगंज, कमांडेंट, कार्यवाहक कमांडेंट, विजेश राणा, दृतीय कमान अधिकारी, मुकेश कुमार सिंह, उप कमांडेंट और सुभाष कुमार शर्मा, उप कमांडेंट मौजूद रहे।