Search
Close this search box.

बीएसएफ जवानों ने 80 लाख रूपये मूल्य के सोने की बिस्कुट के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :सागर चंद्रा 

भारत बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों द्वारा सीमा पर लगातार तस्करों के विरुद्ध बड़ी कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में मंगलवार को  दक्षिण दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के अंतर्गत 61 बटालियन बीएसएफ की बीओपी श्रीरामपुर के जवानों ने एक महिला को दस पीस सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है ।

महिला सीमा क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रही थी जिसके बाद जब महिला जवानों द्वारा उसकी तलाशी ली गई तो उसके जूते के सोल पर लगे ब्लैक टेप को हटाया गया तो उसमें से दस नग सोने के बिस्कुट को बरामद किया गया ।जिसका वजन 1166 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 80 लाख 70 हजार 104 रुपए है। गिरफ्तार महिला जमालपुर ,थाना हिली की निवासी है।

बीएसएफ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गिरफतार की गई महिला ने खुलासा किया कि वह जब्त किए गए सोने के बिस्कुट को शिबेंद्रनाथ महंतो निवासी गांव-किस्मदापत, पीएस-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को पहुंचाना चाहती थी।

इसके अलावा, पकड़ी गई महिला द्वारा बताई गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए, त्रिमोहिनी के सामान्य इलाके में स्थानीय पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाया गया और उक्त भारतीय नागरिक महंतो पुत्र स्वर्गीय देबेंद्रनाथ महंतो, निवासी ग्राम-किस्मदापत, डाकघर-त्रिमोहिनी, थाना-हिली, जिला-दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) को उसके घर से गिरफतार किया गया । जब्त सोने के बिस्कुट के साथ गिरफ्तार महिला और भारतीय नागरिक को हिली में सीमा शुल्क की निवारक इकाई को सौंपा दिया गया है। 

बीएसएफ जवानों ने 80 लाख रूपये मूल्य के सोने की बिस्कुट के साथ एक महिला को किया गिरफ्तार 

× How can I help you?