Search
Close this search box.

आम आदमी पार्टी का नेता निकला शराब तस्कर,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद है ,इधर बिहार में भी आम आदमी पार्टी का एक नेता शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है ।गौरतलब हो कि बिहार में 2016 से ही शराब बंदी कानून लागू है लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता ललित यादव को पुलिस ने 43 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी मुताबिक ललित यादव आम आदमी पार्टी से कई सालों से जुड़ा हुआ है और 2020 में उसे बेनीपट्टी का विधान सभा प्रभारी बनाया गया था। तस्करी के आरोप में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद पार्टी की किरकिरी हो रही है ।

मालूम हो कि सिमराहा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 27 मानिकपुर चौक के समीप वाहन चेकिंग के दौरान सिमराहा पुलिस ने मारुति वैगन मैं छुपा कर ले जाए जा रहे 43 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया ।

जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक सह सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान अररिया की और से फारबिसगंज की तरफ जाती हुई एक मारुति वैगन BR07AL3451 को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पुलिस को देखते ही वाहन चालक गाड़ी लेकर भागने लगा।जिसके बाद कई किलोमीटर पीछा करने के बाद उसे रेणु गेट के समीप धर दबोचा गया।

जब गाड़ी का जांच की गई तो सीट के नीचे छिपा कर ले जाए जा रहे 43 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद किया गया । अंग्रेजी शराब को जब्त कर थाना लाया गया। शराब तस्कर  की पहचान ललित यादव, पिता मानेजर यादव, उम्र – 46 वर्ष परकौली, पोस्ट धाकजरी अनरेर, जिला- मधुबनी निवासी के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक ललित यादव आम आदमी पार्टी का नेता है और यह बेनीपट्टी का विधान सभा प्रभारी भी रह चुका है।

पुलिस उपाधीक्षक सह सिमराहा थानाध्यक्ष माधुरी कुमारी ने बताया कि शराब तस्कर का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है मध्य निषेध की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

आम आदमी पार्टी का नेता निकला शराब तस्कर,पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

× How can I help you?