Search
Close this search box.

अररिया में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने किया पत्थरबाजी,घटना में कई पुलिस कर्मी हुए घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

घटना के बाद तीन लोगो को पुलिस ने हिरासत में लिया

अररिया/ अरुण कुमार

बिजली की लचर व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने जमकर उपद्रव मचाया है ।पूरा मामला अररिया जिले के भरगामा का है जहां बाधित विद्युत आपूर्ति से नाराज ग्रामीण सड़क जामकर प्रदर्शन कर रहे थे उसी दौरान मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को समझा बुझा रहे थे लेकिन तभी उपद्रवी तत्वों ने पत्थरबाजी कर दिया। जिसमें एक दर्जन पुलिस कर्मी घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

मालूम हो कि सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ शशि भूषण सुमन, अंचलाधिकारी निरंजन कुमार मिश्र,थानाध्यक्ष मनीष कुमार एवं पुलिस बल के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाने बुझाने का असफल प्रयास किया।इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन के ऊपर पत्थरबाजी शुरू कर दिया।जिसमें लगभग एक दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। वही पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया ।

घायल पुलिस कर्मी में प्रशिक्षू डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार, थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई दीपक कुमार, एसआई प्रमोद नारायण सिंह,एसआई रामाशीष राम, डीएसपी बाॅडीगार्ड ब्रजेश कुमार,चौकीदार प्रदीप पासवान, चौकीदार राजकुमार चौधरी व अन्य पुलिस घायल हो गये।

वहीं चौकीदार प्रदीप कुमार पासवान को ग्रामीण ने लाठी डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलते हैं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और किसी तरह मामला शांत करवाया गया । एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि तीन लोगो को हिरासत में लिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है ।

अररिया में बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने किया पत्थरबाजी,घटना में कई पुलिस कर्मी हुए घायल

× How can I help you?