मोहर्रम कमेटियों को निर्धारित रूट पर जुलूस निकालने का दिया गया निर्देश
अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज में मोहर्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी, विधुत विभाग के अधिकारी समेत मोहर्रम कमिटी के सदस्यों ने ताजिया गुजरने वाले मार्गाें का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर हाल जाना। वहीं मार्ग में झूल रही बिजली के केबल, साफ सफाई आदि व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। मोहर्रम पर्व पर ताजिये निकाले जाएंगे।
निर्धारित रूट से ही ताजिये निकाले जाने को लेकर अधिकारियों की ओर से निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को फारबिसगंज डीएसपी, थानाध्यक्ष सीओ और पुलिस बल के साथ निर्धारित मार्ग का निरीक्षण किया गया।इस दौरान मार्ग में झूल रही बिजली केबल सही कराने के निर्देश विधुत विभाग को दी गई।
सभी ताजिये की ऊंचाई कम रखे जाने की बात कही है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क है। यदि कोई अशांति फैलाने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान प्रधान महासचिव वाहिद अंसारी, समाजसेवी मुलचंद गोलछा आदि कमेटी के सदस्य मौजूद रहें।