नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है जहां भूस्खलन की वजह से यात्रियों को ले जा रही बस नदी में बह गई। प्रधानमंत्री प्रचंड ने ट्वीट कर घटना के संबंध में जानकारी दिया है ।मिली जानकारी के मुताबिक घटना अहले सुबह 3.30 बजे की है जहा मध्य नेपाल में मदन – आश्रित राजमार्ग पर भूस्खलन के कारण लगभग 63 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं।

घटना के बाद जिसके बाद बचाव और तलाशी अभियान जारी है।मिली जानकारी के मुताबिक दो यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई है ।बस में 7 भारतीय नागरिक भी सवार थे जिनकी मौत हो गई। हादसे के बाद नेपाल सेना के द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। प्रधानमन्त्री प्रचंड ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है ।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 308