Search
Close this search box.

किशनगंज :आई सी टी के द्वारा किया जा रहा है बच्चों को दक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


टीम भावना के साथ कार्य करते है विद्यालय के शिक्षक

विद्यालय में लाइब्रेरी भी है मौजूद


किशनगंज /पोठिया


नया प्राथमिक विद्यालय सुहागी में  बच्चों को वास्तविक जीवन से जोड़ कर पठन पाठन का कार्य संचालित किया जाता है।विद्यालय में आईसीटी के द्वारा विभिन्न तरीकों से बच्चों को पढ़ाया जाता है। जिसमे छोटे बच्चों को  कम्प्यूटर भी सिखाया जा रहा है। साथ ही एफ एल एन किट के प्रयोग से बच्चों में रोबोटिक टूल्स के सवार समझ विकसित की जा रही है।

ताकि बच्चों में अभी से ही तकनिकी जानकारी विकसित हो सके। शिक्षिका निधि चौधरी बताती है कि हमारा प्रयास रहता है कि बच्चों को पर्यावरणीय जागरूकता के साथ भाषा एवं संख्या ज्ञान विकसित करते हुए उनमें संज्ञानात्मक भावना का विकास हो।

समय समय पर विद्यालय में अभिभावक गोष्ठी का आयोजन से अभिभावक भी अब बच्चों के पढ़ाई के लिए जागरूक होने लगे है। बच्चों को प्रतिदिन डायरी में गृहकार्य दिए जाने से भी बच्चे अब पढ़ाई में काफी रुचि ले रहे हैं। पोषक क्षेत्र के ग्रामीण भी अब स्कूल की खूब प्रशंसा करने लगें हैं।

किशनगंज :आई सी टी के द्वारा किया जा रहा है बच्चों को दक्ष

× How can I help you?