कोचाधामन(किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के मजगामा पंचायत के बूथ संख्या 150 उत्क्रमित मध्य विद्यालय मजगामा टोला के बीएलओ मजाहिर रजा को उत्कृष्ट कार्य करने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मजाहिर रजा को डीएम के द्वारा सम्मानित किए जाने पर मध्य विद्यालय मजगामा टोला काशी बाड़ी के शिक्षकों एवं आम जनों ने उसे बधाई दी है।
बतादें की मतदान केंद्र संख्या में कुल 1105 मतदाता हैं।
Post Views: 582