किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सत्र 2023-24 जिला लीग ए डिविजन का सातवां मुकाबला ड्रीम 11 धरमगंज बनाम किंग्स इलेवन लोहार पट्टी के बीच 30-30 ओवरों का खेला गया टॉस क्रिकेट प्रेमी रजी आलम उर्फ बब्बन ने उछाला टोस जीत कर ड्रीम 11 ने बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 243 रन बनाएं ।
जिसमें अभिनव कुमार ने 79 गेंद का सामना कर 7 चौके एवं छह छक्के की मदद से 95 रन दुर्गेश तिवारी ने 39 गेंद का सामना कर पांच चौके एवं तीन छक्के की मदद से 55 रन उदय दास ने 39 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और तीन चौके की मदद से 44 रन बनाएं ।
वही किंग्स इलेवन लोहार पट्टी की ओर से गेंदबाजी करते हुए इरशाद आलम ने दो विकेट मुजम्मिल ने दो विकेट बंटी ने एक विकेट एवं बसर ने एक विकेट हासिल किया । 244 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी किंग्स इलेवन लोहार पट्टी 66 रनों पर ही ढेर हो गई जिसमें इरशाद आलम ने 41 गेंद का सामना कर पांच चौके की मदद से 30 रन मुजम्मिल ने 13 गेंद का सामना कर तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए ।
वहीं ड्रीम 11 की ओर से गेंदबाजी करते हुए दुर्गेश तिवारी ने चार विकेट विकास शर्मा ने तीन विकेट अमित राय ने दो विकेट हासिल किया ।शानदार ऑलराउंड परफॉर्मेंस 55 रन एंव तीन विकेट लेने वाले दुर्गेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैन ऑफ द मैच दुर्गेश तिवारी को अधिवक्ता शशि भूषण दुबे ने मेडल पहना कर सम्मानित किया ।आज के अंपायर आकाश झा एंव नवजेश थे।जनल्बकी स्कोरर गौरव कुमार थे।






























