Search
Close this search box.

एसएसबी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

आजादी की अमृत महोत्सव के अवसर पर एसएसबी 12 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा के दिशा निर्देश पर ए कंपनी माफीटोला के जवानों ने प्रखंड मुख्यालय टेढ़ागाछ में मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी संग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नौर पासवान सीओ अजय चौधरी,आरओ नजमुल हसन, सब इंस्पेक्टर जमुना प्रसाद सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मियों ने कलश में माटी संग्रह किया।


कार्यक्रम के दौरान कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर यह ऐतिहासिक पहल सरकार द्वारा किया जा रहा है। मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा का आयोजन देश के वीर,वीरांगनाओं को नमन और देश के महान विभूतियों के सम्मान में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।

अभियान में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का अपील किया गया। इस दौरान अमृत कलश यात्रा को सफल बनाने में एसएसबी जवानों के साथ बीडीओ गन्नौर पासवान, सीओ अजय चौधरी,एमओ, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० प्रमोद कुमार,मुखिया अबु बकर, प्रतिनिधि शहजाद आलम सरपंच नौशाद आलम शिक्षक सुनील मिश्रा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि एवं जवान शामिल थे।

एसएसबी के द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा का किया गया आयोजन

× How can I help you?