किशनगंज :जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने किया पीसीसी सड़क का उद्घाटन

SHARE:

टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतगर्त भोरहा पंचायत के वार्ड-12 में नेमाटोली कब्रिस्तान से पश्चिम कूचहा सीमा तक जाने वाली नवनिर्मित सड़क का उद्घाटन शनिवार को जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया।इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने बताया कि जिला परिषद् पंचम राज्य वित्त आयोग शीर्ष मद से लगभग 15 लाख की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है।

उन्होंने बताया कि नेमाटोली कब्रिस्तान से कुचहा जाने वाली सड़क निर्माण की मांग वर्षों से हो रही थी। लेकिन अब इस सड़क का निर्माण कर दिया गया है। सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी।उन्होंने यह भी बताया कि चुनाव के समय ग्रामीणों द्वारा सड़क निर्माण करने की मांग की गई थी। इस सड़क का निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया गया था।

क्योंकि वर्षों से ग्रामीण कीचड़-पानी के कारण नारकीय जीवन जीने को मजबूर थे। इस उद्घाटन समारोह में जिला पार्षद प्रतिनिधि अकमल शमसी, मुखिया अबुबकर, सरपंच नौशाद आलम, पूर्व मुखिया जगदीश प्रसाद , वार्ड सदस्य श्याम बहारदार, पूर्व वार्ड सदस्य शाहनवाज़ आलम, अमीन आलम, नवाज़ शरीफ, हलीमुद्दीन,नाजिम उद्दीन,असरारुल हक आदि मौजूद थे।सड़क बनजाने से स्थानीय ग्रामीणों में खुशी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई