किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अख्तरुल ईमान ने सांसद डॉ जावेद आजाद पर जोरदार निशाना साधा है । सांसद के विकास के दावों की पोल खोलते हुए श्री ईमान ने कहा की जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए है उन्हें गरीबी का क्या पता चलेगा ।
दरअसल एक पत्रकार वार्ता के दौरान सांसद डॉ जावेद आजाद ने कहा था की बिहार के अन्य लोकसभा क्षेत्रों से अधिक उनके लोकसभा क्षेत्र में काम हुआ है जिसपर श्री ईमान ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा की बिहार में सबसे अधिक गरीबी, अशिक्षा ,पलायन किशांगज में है और यह सरकारी आकड़े कहते है ।
उन्होंने कहा की गरीबों का चूल्हा बुझा हुआ है ये उनको पता भी नही है ।वही उन्होंने सुरजापुरी समुदाय को आरक्षण दिए जाने के सवाल पर कहा की सुरजापुरी समुदाय की संख्या 24 लाख हो गई है और दो लाख लोगो को भी प्रमाणपत्र निर्गत नही किया गया है इसलिए सभी को जाति प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए उन्हें पिछड़ा आरक्षण दिया जाना चाहिए ।