किशनगंज /सागर चन्द्रा
शराब पीने के आरोप में दूसरी बार गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय ने एक वर्ष की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सह विशेष न्यायाधीश उत्पाद विवेक कुमार भारद्वाज की अदालत ने शहर के नेमीचंद रोड निवासी आरोपी विकास अरुकिया को एक वर्ष के साधारण कारावास की सजा सुनायी है।
विशेष लोक अभियोजक प्रणव कुमार ने सजा की बिंदुओं पर दलीलें पेश की। बताते चलें कि गत 15 दिसम्बर 2022 को उत्पाद विभाग ने रामपुर चेक पोस्ट से आरोपी को नशे की हालत में गिरफ्तार किया था। वहीं विभाग के द्वारा जांच करने पर पाया गया था कि इससे पूर्व 10 मई 22 को भी उसे नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया था।
Post Views: 1,039