किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीएसएफ जवानों ने सीमा पार से भटक कर पहुंचे एक बांग्लादेशी युवक को गिरफ्तार किया है। किशनगंज सेक्टर के अधीन आने वाले कैलाडांगी बीओपी पर तैनात 72 वीं बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान बांग्लादेश के तेतुल झोरा निवासी 15 वर्षीय अबू तालेम शांतो पिता मुस्ताक खमाल को उसवक्त गिरफ्तार किया।
जब वह भूलवश अपनी बाइक के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था। हालांकि बाद में बीजीबी के अनुरोध पर उसे फ्लैग मीटिंग के दौरान बांग्लादेशी अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 605