किशनगंज /सागर चन्द्रा
खगड़ा स्टेडियम में सेकेंड ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागी शामिल हुये। गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागि राज्य स्तरीय खेल में होगें शामिल। किशनगंज ताइक्वांडो एसोसिएशन के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में जिले के अलग अलग आयु वर्ग के खिलाड़ी शामिल हुए।
जिसमें बालिका सीनियर वर्ग में पल्लवी कुमारी , रूबी कुमारी को गोल्ड मेडल, सहबत बानो को सिल्वर मेडल,जूनियर बालिका वर्ग में मेघना कश्यप, असमत रेजा, निशा कुमारी को गोल्ड मेडल, तान्या श्री को सिल्वर, सब जूनियर बॉयज में सुभरोदीप जोआरदार को गोल्ड मेडल सब जूनियर गर्ल में एम मतीन, प्रियोसि देव,दिव्यांशा रंजन, परिधि जैन को गोल्ड मेडल सीनियर ब्वॉयज में दिव्यांश दर्श, फरहान अख्तर, ताहा जेड खान, अनीश राज को गोल्ड मेडल व ओम सिन्हा को सिल्वर मेडल मिला। सीनियर बालिका गर्ल में दिशा नायर, फाल्गुनी दास ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
प्रतियोगिता में रेफरी के रूप में पंकज कुमार, शादान परवीन, पंकज कुमार, अमरदेव तांती, मोहम्मद जोहार ने अच्छी भूमिका निभाई। वहीं मुख्य निर्णायक सादिक अख्तर भी मौके पर मौजूद रहे। इस मौके पर ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता शिशिर दास, उपाध्यक्ष शफ़ा सैयद हसन, सदस्य मोहम्मद वसीम आदि ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनकी हौशला अफजाई की।
