किशनगंज :निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,सैकडो रोगियों की हुई जांच 

SHARE:

किशनगंज /प्रतिनिधि 

रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन   ISIAA Multispeciality Hospital के द्वारा किया गया ।मालूम हो की अल्ता कमालपुर पंचायत भवन में मुखिया अबु सलमान के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया ।उक्त शिविर में लगभग 300 ग्रामीणों की जांच की गई ।शिविर में  डायरेक्टर डॉ. शफीकुर रहमान (M.S), डॉ. सूरत सरकार (चिकित्सक न्यूरो), डॉ. मतिउर रहमान (सामान्य चिकित्सक), डॉ. एम. अली (सामान्य चिकित्सक), डॉ. बुशरा और चंपा मैती ने अपना योगदान दिया। 

डॉक्टर रहमान ने बताया की इस जांच शिविर में लगभाग 300 ग्रामीण रोगियो की जांच कि गई। एवम् उन्हें चिकित्सा परामर्श दी गई और इनमे आवश्यक जांच कि गई जिसमे मुख्यत: Blood Sugar, Pregnancy Test, Urine Sugar, Haemoglobin इत्यादी कि जांच की गई।

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए ISIAA Multispeciality Hospital के डायरेक्टर ने मुखिया अबु सलमान तथा ग्रामीण का आभार व्यक्त किया। साथ ही ग्रामीणो की दशा देखते हुए निकट भविष्य में पुन: चिकित्सा  शिविर का आयोजन   करने का आश्वासन दिया है, जिससे  ग्रामीणो के बीच खुशी की लहर है।

ISIAA Hospital के डायरेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्र में उच्च कोटि चिकित्सा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।

डॉक्टर रहमान ने बताया की इस आयोजन में दवाओ का वितरण Marimed Biotech Pvt. Ltd. के द्वारा किया गया जिसके लिए ISIAA Hospital के डायरेक्टर ने उनका आभार व्यक्त किया। आज की इस नि:शुल्क चिकित्सा  शिविर के बाद आयोजको ने यह निश्चय किया है कि अब समय समय पर इस प्रकार के नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई