कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के सोन्था और हल्दीखोड़ा पंचायत में नवनिर्मित दो पीसीसी सड़क एवं दो कमरा मदरसा भवन का रविवार की शाम सचेतक सत्तारूढ़ दल सह विधायक हाजी इजहार असफी ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी सोन्था पंचायत के डीवी 50 सड़क से डाक घर सोन्था तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क, हल्दीखोड़ा पंचायत के मुख्य सड़क धर्मटोला से मजेबुल हक के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं
हल्दीखोड़ा पंचायत के मदरसा नुरुल इस्लाम हल्दीखोड़ा में नवनिर्मित दो कमरा भवन का स्थानीय ग्रामीण व कार्यकर्ताओं के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास ही मेरा मुख्य लक्ष्य है। सड़क निर्माण के साथ साथ शिक्षण संस्थानों की बेहतरी को लेकर कार्य किया जा रहा है।क्षेत्र में जिन शिक्षण संस्थानों में भवन की कमी है उसे चिन्हित किया जा रहा है।शिक्षण संस्थानों में बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले यही सरकार का संकल्प है।शिक्षण संस्थानों में स्थानीय ग्रामीण भी नजर रखें। इस अवसर पर कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
