बहादुरगंज (किशनगंज)निशांत चटर्जी
नगर क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड संख्या 07 स्थित करोड़ों की लागत से बना डा० राजेंद्र प्रसाद पार्क और वृद्धा आश्रम के मुख्य द्वार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रबंधन के द्वारा जेनरेटर लगा कर अवरुद्ध कर दिया है गया है और पार्क का मुख्य सड़क से संपर्क टूट गया है, जो अनुचित है।उक्त बातें मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वशीकुर रहमान ने कही। वही उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरगंज के प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगाया है।
नगर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकुर्रहमान, पूर्व मुख्य पार्षद मुज्तबा अनवर राही, स्थानीय पार्षद बन्टी सिन्हा, पार्षद शितुल सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि मो नईम व साजिद आलम सहित अन्य ने नाराजगी जताते हुए चारदिवारी निर्माण कार्य को तत्काल रोकने की बात कही। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्री रहमान एवं स्थानीय पार्षद श्री सिन्हा द्वारा अस्पताल प्रबंधन को जमीन से जुड़े दस्तावेजों को दिखाने की बात कही गई। मामले के बाबत स्थानीय पार्षद बन्टी सिन्हा ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के समीप से ही मुख्य सड़क से पार्क एवं वृद्धाश्रम तक आने- जाने के लिए मुख्य द्वार दिया गया था जिसे अस्पताल प्रबंधन द्वारा जरनेटर लगाकर अवरुद्ध कर दिया गया है। जनप्रतिनिधियों ने तत्काल कारवाई की मांग की है।