बहादुरगंज/किशनगंज /निशांत चटर्जी
बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 03 गुना समेश्वर गावं मे खाना बनाने के दौरान अचानक आगलगी की घटना घटित हो गई.जहाँ आग की भीषण तेज लपटों को देख पुरे गावं मे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
आगलगी की सुचना ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड टीम को मिलते ही बहादुरगंज थाना मे मौजूद अग्नि शमन विभाग की टीम मौके पर पहुँच ग्रामीणों के साथ मिलकर आग की तेज लपटों पर काबू पाने मे जुटे दिखे .
परन्तु तबतक आग की तेज लपटों ने एक परिवार के दो रसोई घरों को जलाकर राख मे तब्दील कर रहे।
पीड़ित गृह स्वामी मोहसिन आलम पिता माहि आलम ने बताया की उक्त घटना खाना बनाने के क्रम घटित हुई. जिसमे रसोई घर मे रखा सारा समान जलकर राख मे तब्दील हो चूका है.
Post Views: 146