किशनगंज /सागर चन्द्रा
आरपीएफ मालीगांव मुख्यालय के आईजी के ओरूल ज्योति ने किशनगंज रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। हालांकि आईजी के निरीक्षण के क्रम में किशनगंज पहुंचने की जानकारी पूर्व में ही लीक हो जाने से सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त कर लिया गया था।
साफ सफाई के साथ साथ स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी सुदृढ़ कर दी गई थी। स्टेशन के बाहर डेरा जमाये बैठे ई रिक्शा और ऑटो को खदेड़ कर दूर भगा दिया था। स्टेशन परिसर से अवैध वेंडर और दुकान तो ऐसे गायब हो गये थे जैसे गधे के सिर से सिंग। इसके बावजूद भी आईजी के किशनगंज पहुंचते ही आरपीएफ कर्मियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि स्थानीय आरपीएफ अधिकारी और कर्मियों ने मीडिया कर्मियों को आईजी के पास पहुंचने नहीं दिया। शायद पोल खुलने का डर उन्हें सता रहा था।
किशनगंज पहुंचने के बाद वे सीधे आरपीएफ कार्यालय पहुंचे और कार्यालय का निरीक्षण किया और समीक्षा बैठक की। कांडों की समीक्षा में त्रुटि पाये जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। तत्पश्चात उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्टेशन परिसर का जायजा लिया।
हालांकि निरीक्षण के पश्चात वे वापस मालीगांव रवाना हो गए। आईजी के रवानगी के बाद आरपीएफ कर्मियों ने राहत की सांस ली। इस मौके पर आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर , स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार सहित रेलवे के अन्य अधिकारी मौजूद थे।