सुपौल।सोनू कुमार भगत
केंद्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री, डॉ वीरेन्द्र कुमार का सिमराही में जोरदार स्वागत भाजपा नेताओं के द्वारा किया गया । सिमराही नगर पंचायत के पिपराही चौधरी टोला स्थित सोशल मीडिया प्रभारी ईoअनुराग जायसवाल के आवासीय परिसर मे केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय जनता से जन संवाद करते हुए कहा कि देश विगत 9 साल मे कहा से कहा पहुंच गया आप खुद आकलन कीजिए हर घर शौचालय ,हर जनता को बैंक से जोड़ा गया, अब पहले के जैसा नहीं रह गया कि 1 रुपया मे 10 पैसा पहुंचता है अब मोदी जी 1 रुपया भेजते है तो 1 रुपया पहुंचता है, आज हमारा देश की सीमा कितनी मजबूत हो गयी है,भारतीय सेना को मोदी जी ने पिछले 9 साल मे मजबूत करने का काम किया है, विगत 9 साल मे स्वास्थ के क्षेत्र में अकल्पनीय काम हुए सब इससे परिचित है।

देश में कोरोना जैसी गंभीर बीमारी आयी हम सिर्फ बहुत तेजी से वैक्सीन बनाये हीं नहीं अपितु बहुत तेजी से देश वासियों को वैक्सीन दिए और जरूरत मंद देशों को भी मदद किए।आयुष्मान भारत योजना से हर गरीब इंसान को 5 लाख तक का स्वास्थ्य लाभ हॉस्पिटल मे मिल रहा है।आज ढाई सालो मे नया सांसद भवन बन कर तैयार है।गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर और पंचायतों मे नया पंचायत भवन भी बन रहा है।
मौके पर निर्वतमान जिलाध्यक्ष सह लोकसभा संयोजक रामकुमार राय ने कहा मोदी जी ने कोशी के लिए कितना काम किए है किसी से छुपा हुआ नहीं है आज देश के हर क्षेत्र रोड ट्रेन के माध्यम से जुड़ा हुआ है और 100 किलो मीटर दरभंगा चले जाईए तो हवाई जहाज माध्यम से कोशी पूरी दुनिया से जुड़ गया, सिर्फ एक 4 लेन नहीं 6 लेन बनने वाला है।यू समझिए मोदी जी छठीयारी से कठियारी तक सभी गरीबों के सुख सुविधा का ख्याल मोदी जी कर रहे है मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव ने कहा कि किसानो को किसान सम्मान निधि योजना हो चाहे फसल बीमा योजना हो महिला की बात करे तो उज्वला योजना ,सुकन्या समृद्ध योजना मोदी काल मे देश मोबाइल बनाने में न्० 2 पर पहुँच गया, पूरे देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को मोदी जी ठीक करने मे लगे हैं।
बहुत सारी जगह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, वर्ल्ड क्लास ट्रेन, जगह जगह एयरपोर्ट, हर जिला मे मेडिकल कॉलेज,जगह जगह एम्स खोल रहे है ।मोदी जी विगत 9 सालों में इतना काम किए की य़ह कल्पना से परे है। मौक पर जिला उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगढिया,सुपौल विधानसभा प्रभारी मनोज सिंह, छातापूर विधानसभा प्रभारी बैद्यनाथ भगत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सह निर्मली विधानसभा प्रभारी नलिन जायसवाल,नंदकुमार जायसवाल,रमेश चौधरी, कुंदन चौधरी,लड्डू चौधरी, उमेश जायसवाल, लाला चौधरी,सुधीर जायसवाल, पूर्व पंचायत समिति राजेश चौधरी ,विजय चौधरी,राजकुमार पोद्दार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष विकी भगत, किसान मोर्चा जिला महामन्त्री सुनील मंडल, वार्ड पार्षद प्रमोद साह, रिंकू भगत शनि साह, अभिषेक राणा, शिव नारायण पोद्दार, खट्टर पोद्दार,उपेन्द्र पोद्दार, विद्यानंद राम, प्रदीप मेहता,विष्ण देव मण्डल, सत्यनारायण मंडल, राजाराम मण्डल,शिबू पासवान आदि मौजूद थे।