कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के मजकूरी और कोचाधामन पंचायत के तीन नवनिर्मित पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया।सचेतक सह विधायक हाजी इजहार असफी मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत प्रखंड के मजकुरी पंचायत के वार्ड संख्या छह स्थित जीवन पुर गांव में डीवी 50 सड़क से डाक्टर अंजार आलम के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क,लायतोर गांव में मुख्य सड़क से जहीरुल हक के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क एवं कोचाधामन पंचायत के वार्ड संख्या तीन स्थित टेना गांव में एमएमजीएसवाई सड़क से जहूर आलम के घर तक नवनिर्मित पीसीसी सड़क का ग्रामीणों के साथ फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सड़कों के बन जाने से अब लोगों को आवागमन में सहुलियत होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी कच्ची सड़कों का पक्की करण किया जाएगा इसके लिए प्रकिया चल रही है।क्षेत्र के सभी गांव टोले या बसावटों को पक्की सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।
इस मौके पर मजकुरी पंचायत के मुखिया राजेन्द्र प्रसाद यादव, मनोवर आलम,इकराम आलम,नजर आलम, कमाल अहमद,इमरान आलम,जमाल अख्तर,अबु शमा,शाहबाज आलम,रेहान आलम,कामिल अहमद,अजमल हुसैन, अरमान आलम टोनी,रजा अहमद,शायक आलम,मु शाहजहां,मुबस्सीर आलम,नईमअख्तर, नसीम अख्तर, नादीर मजहर समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।