किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को श्री बरजीत सिंह कमांडेंट के निर्देशन पर 12 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज में अंतरराष्ट्रीय मिलेटस दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत डॉ आर आर अंसारी कमांडेंट मेडिकल और श्री काईखो अथिको द्वितीय कमान अधिकारी द्वारा की गई और बताया गया भारत में मोटा अनाज खाने की परंपरा हमेशा से रही है ।
इसका उल्लेख कई प्राचीन साहित्यो में भी मिलता है साल 2023 को अंतरराष्ट्रीय अनाज दिवस के तौर पर मनाया जा रहा है साथ ही जवानों को इसे डाइट में जोड़कर सेहत को बेहतर बनाने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम मे श्री पदम सिंह मीणा सहायक कमांडेंट संचार, श्री सतपाल शर्मा सहायक कमांडेंट, सभी जवान और उनके परिवार भी शामिल थे। जवानों और संदीक्षा परिवारो द्वारा फूड स्टॉल लगाए गए, जिसमें बाजरे की रोटी/लच्छा परांठा/हलवा/बाजरे के लड्डू/अंकुरित/खिचड़ी/मोढ के दही बड़े/खीर जैसे विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ बनाए गए। लजीज व्यंजनों का जवान और उनके परिवारों ने भरपूर लुत्फ उठाया।